logo

नीतीश के मंत्री को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी, मांगे 30 लाख रुपये; कहा- बाबा सिद्दीकी जैसा होगा अंजाम

bcci56767.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार सरकार के मंत्री संतोष सिंह को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले शख्स ने मंत्री से 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। साथ ही यह कहा है कि जिस तरह से बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई थी, उसी तरह से मंत्री को भी अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा। इस गंभीर धमकी के बाद मंत्री संतोष सिंह ने तुरंत बिहार पुलिस के डीजीपी से संपर्क किया और मामले की शिकायत की। डीजीपी ने मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही धमकी देने वाले व्यक्ति के फोन नंबर की भी जांच की जा रही है।

गंभीर परिणाम भुगतने की दी धमकी
मीडिया से बातचीत में मंत्री संतोष सिंह ने जानकारी दी कि उन्हें एक अंजान नंबर से लगातार फोन और मैसेज आ रहे थे। शुरुआत में उन्होंने इन फोन कॉल्स का जवाब नहीं दिया और अंजान नंबर को बार-बार कट कर दिया। लेकिन इसके बाद मैसेज आने का सिलसिला और बढ़ गया। एक मैसेज में उन्हें धमकी दी गई कि "सतर्क रहो, तुम्हें 24 घंटे के अंदर पता चल जाएगा।" 

मंत्री ने आगे बताया कि धमकी देने वाले व्यक्ति ने उनकी निजी गाड़ी का नंबर भी बताया। साथ ही यह चेतावनी दी कि तुम चाहे डीजीपी से भी बात कर लो, लेकिन अगर पैसे नहीं दिए तो गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहो। कॉल करने वाले की आवाज थी अलग
बता दें कि संतोष सिंह बिहार सरकार में श्रम मंत्री हैं। मामले को लेकर उन्होंने  कहा है कि यह किसी की शरारत भी हो सकती है। संतोष सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जिस नंबर से उन्हें धमकी भरे कॉल्स आ रहे हैं, वह शायद यहां का नहीं है। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि धमकी देने वाले की आवाज भी काफी भिन्न और अलग थी, जिससे यह मामला और संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय नंबर से मिली धमकी
श्रम मंत्री ने बताया कि एक धमकी देने वाले व्यक्ति ने उन्हें कई धमकी भरे मैसेज भेजे हैं। साथ ही एक स्कैनर भी भेजा है, जिसके माध्यम से 30 लाख रुपये की मांग की गई है। इस पर संतोष सिंह ने फोन करने वाले से कहा कि तुम मेरे कार्यालय में आओ, मैं तुमसे डरने वाला नहीं हूं।
बताया जा रहा है कि संतोष सिंह को एक अज्ञात अंतर्राष्ट्रीय नंबर से धमकी भरा फोन आया है। फोन करने वाले ने मंत्री से 30 लाख रुपये की मांग की। इसके अलावा कहा है कि अगर रकम नहीं दी गई, तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। 

Tags - CM Nitish Kumar Minister Santosh Singh Gangster Lawrence Bishnoi Demanded Extortion Threatened Bihar News Latest News Breaking News